कश्मीर में पैलेट बंदूकों पर जल्द लगे प्रतिबंध, विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी से की मांग

0

नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने पैलेट गन के इस्तेमाल पर जल्द रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि कश्मीर में शांति बहाली के लिए केंद्र सरकार को सभी पक्षों से बातचीत करने की जरूरत है। उमर अबदुल्ला की अगुवाई में वहां के विपक्षी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी से साउथ ब्लॉक में मुलाकात की। उमर ने कहा कि राज्य में अगर हालात पर तत्काल नियंत्रण नहीं पाया गया तो कश्मीर के युवाओं में अलगाव की भावना और पनपेगी।

इसे भी पढ़िए :  व्हाट्सएप पर नहीं लगेगा बैन, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

kashmir

जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के विपक्षी दलों के शिष्टमंडल ने प्रधानमंत्री मोदी को ज्ञापन सौंपकर राज्य में पैलेट बंदूकों पर ‘तत्काल’ प्रतिबंध लगाने की मांग की। उमर के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध किया कि वे कश्मीर घाटी में सभी पक्षों के साथ तुरंत बातचीत शुरू करें। उमर के नेतृत्व वाले शिष्टमंडल ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा- कश्मीर में अशांति से निपटने में लगातार विफल रहने से अलगाव की भावना गहरी होगी।

इसे भी पढ़िए :  दोषी नेताओं पर लगे आजीवन प्रतिबंध, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार और चुनाव आयोग से मांगा जवाब

pellet

जानकारी के अनुसार, कश्मीर में अशांति के बीच राज्य के विपक्षी दलों का एक शिष्टमंडल आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर रहा है और संकट के ‘राजनीतिक समाधान’ के लिए सभी पक्षों के साथ बातचीत शुरू करने की जरूरत पर बल दे रहा है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल प्रधानमंत्री से मुलाकात करने पहुंचा और उन्हें जमीनी हकीकत की जानकारी देने की उम्‍मीद है। बता दें कि राज्य में 8 जुलाई को हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी बुरहान वानी के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में मारे जाने के बाद से हिंसा का दौर जारी है।

इसे भी पढ़िए :  विकलांगता से संबंधित अध्ययन के लिए विश्वविद्यालय स्थापित करेगी मोदी सरकार