NIA के कार्रवाई से आतंकवादियों के हौंसले पस्त हुए: जेटली

0
अरुण जेटली (फ़ाइल पिक्चर)

रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान अरुण जेटली ने कश्मीर के हालातों पर बात करते हुए कहा कि कश्मीर में आतंकी अब जान बचाकर भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि टेरर फंडिंग के मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने जो एक्शन लिया है, उससे काफी कामयाबी मिली है। इसके अलावा उन्होने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा की ‘नोटबंदी’ के बाद से आतंकियों के हौसले पस्त हुए हैं, और उनके पास पैसा पहुंचने पर काफी हद तक रोक लगाई जा सकी है।

इसे भी पढ़िए :  विधानसभा में गूंज उठी 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' की आवाज़

रविवार को इस कार्यक्रम में जेटली ने कहा- हमारी सरकार की प्रॉयोरिटी कश्मीर से आतंकियों की सफाई है। अब आतंकवादियों पर दबाव बढ़ रहा है। इसके अलावा नोटबंदी से उनके हौसले पस्त हुए हैं। हाल के दिनो में NIA ने टेरर फंडिंग को लेकर जो कार्रवाई की है, उससे विदेश से आतंकियों को मिलने वाले पैसे पर रोक लगी है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में जुम्मे की नमाज से पहले फिर कर्फ्यू, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

Click here to read more>>
Source: DAINIK BHASKAR