अमेरिका में चल रही एक हाउस पार्टी में अचानक फायरिंग शुरु हो गई। वारदात कनेक्टिकट शहर के एक घर की है जहां पर चल रही एक पार्टी में मौजूद लोगों पर दो संदिग्ध युवकों ने अचानक फायरिंग करनी शुरू कर दी। पार्टी में अफरातफरी मच गई और इस दौरान 13 लोगों जख्मी हो गए, जबकि एक की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
Update Connecticut shooting: 11 of 13 shot by 2 men hiding in bushes have sustained non-life threatening injuries.1 shot in face, 1 critical
— ANI (@ANI_news) August 21, 2016
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, ब्रिजपोर्ट पुलिस को फायरिंग की सूचना मिली। पुलिस का कहना है कि में दो संदिग्ध युवक पार्टी मेहमान बनकर घुसे थे, दोनों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। फिलहाल घटना के पीछे वजह का पता नहीं लग पाया है। मामले की जांच की जा रही है।