विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) गौ रक्षक विभाग ने रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ब्रज क्षेत्र और उत्तराखंड के शीर्ष गौ रक्षकों की बैठक कर पशु तस्करों से निपटने के लिए तरकीब बताई। जिसमें पशु तस्करों से निपटने के लिए युवा गौ प्रहरियों को कहा गया कि वे पशु तस्करों को भले पीटें, लेकिन उनकी हड्डियां नहीं तोड़ें।
बैठक में गौ रक्षक विभाग की केंद्रीय समिति के सदस्य खेमचंद ने कहा कि गोरक्षा से ही देश की रक्षा होगी, ना कि मेक इन इंडिया से। साथ ही गोरक्षा के लिए काम कर रहे स्वंयसेवकों की लिस्ट बनाने की भी अपील की।
खेमचंद ने आगे कहा कि,’ गोरक्षा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में हाल में बहुत बातें हुईं। मैं उनकी ज्यादातर बातों से सहमत नहीं हूं, लेकिन यह जरूर मानता हूं कि हमें कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए। मैं अपने कार्यकर्ताओं से हमेशा कहता हूं- मारो, मगर हड्डी मत तोड़ो। अगर तुमने किसी की हड्डी तोड़ दी तो पुलिस को लेकर परेशानी में फंस जाओगे। कुछ लोग पशु तस्करों को पीटते हुए विडियो बनाकर हेकड़ी दिखाते हैं। उन्हें ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है।’
‘मेक इन इंडिया’ परियोजना द्वारा पीएम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘पहले भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था। क्या आपको लगता है कि इसकी वजह मेक इन इंडिया थी? तब कोई उद्योग नहीं हुआ करता था। भारत गायों की वजह से सुरक्षित रहेगा, ना कि मेक इन इंडिया से।’