मेरठ में तीन महिलाओं पर तेजाब से हमला

0

मेरठ के फलावदा में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। घर में सो रही युवती और उसकी दो भाभी पर चार-पांच युवकों ने तेजाब डाल दिया। वारदात के बाद आरोपी छत के रास्ते से फरार हो गए। तीनों महिलाओं को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फलावदा थाना पुलिस के मुताबिक मंगलवार आधी रात को इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस के मुताबिक रात को तीनों नीचे घर में सोयी हुईं थी। इसी बीच कुछ युवक छत के रास्ते से आए और तीनों पर तेजाब फेंककर फरार हो गए। तेजाब से तीनों बुरी तरह से झुलस गईं। चीख-पुकार सुनने के बाद परिवार के लोग दौड़े तो घटना की जानकारी हुई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। तीनों घायलों का मेरठ का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़िए :  UP बना भारत का पहला राज्य जहां सभी जिलों में पुलिस की ट्विटर सेवा शुरू