पाकिस्तान के विवादास्पद बलूचिस्तान में दो अलग अलग जगहों पर गोली मार कर चार पुलिस वालों को मौत के घाट उतार दिया गया। आतंकियों ने खास तौर पर पुलिस कर्मियों को ही निशाना बनाया था। कोएटा शहर के एसपी ज़हूर अफरीदी ने बताया की पहली वारदात सरयाब रोड पर हुई जहां ईद की ड्यूटि पर तैनात दो पुलिस कर्मियों को दो मोटरसाइकल सवार बंदूकधारियों ने गोलियों से छलनी कर दिया। वारदात को अंजाम दे कर दोनों आतंकी वहाँ से फरार हो गए। गंभीर हालत में दोनों वर्दीधारियों को अस्पताल लेजाया गया जहां उनकी मौत हो गई। दूसरी घटना शहर के हज़ारगंज इलाके की है जहां एक एसएचओ की गाड़ी पर हमला किया गया, इस हमले में भी दो पुलिस वाले मारे गए। हालांकि पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाई की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि तबतक हमलावर फरार हो चुके थे। एसपी ने बताया की पुलिस हत्यारों को ढूंढने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है। लेकिन अभी तक कातिलों का कोई पता नहीं लग पाया है।