नई दिल्ली, हिन्दू महासभा के प्रमुख चक्रपाड़ी महाराज को ज़ेड कैटेगरी की सुरक्षा दी गयी है। चक्रपाड़ी महाराज उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होने एक नीलामी में दाऊद की कार को खरीद कर उसे जला दिया था।
पिछले कुछ दिनों से चक्रपाड़ी महाराज को अनजाने नंबर से फोन कॉल और मैसेज आ रहे थे, जिसके बाद उन्होंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिख कर सुरक्षा की अपील की थी। इसके पहले उन्होंने सुरक्षा लेने से ये कह कर इनकार कर दिया था की वो राजनेता नहीं धर्म गुरु हैं। हिन्दू महासभा के प्रमुख चक्रपाड़ी महाराज म ने कहा कि उन्हे सुरक्षा तब लेनी पड़ी जब एक व्यक्ति ने यहा तक कह डाला कि जिस प्रकार तुमने दाऊद की कार जलायी है, उसी प्रकार मैं तुम्हें जला दूँगा। चक्रपाड़ी महाराज पर हमले की योजना बनाने वाले चार लोगों को हाल ही में हिरासत में लिया गया है।
गौरतलब है कि, 9 दिसम्बर को मुंबई में हुई नीलामी में चक्रपाड़ी महाराज ने कार खरीदी थी जिसको लेकर उनकी बड़ी समीक्षा हुई थी, बाद में उन्होंने खुले तौर पर कार को जला दिया था उनका कहना था कि 32 हज़ार में खरीदी इस हुंडई कार का मलबा टॉइलेट बनाने के कम में लाया जाएगा।