भारत में मिला प्रचुर मात्रा में प्रकृतिक गैस का भंडार

0

दिल्ली
भारत में बंगाल की खाड़ी में प्राकृतिक गैस हाइड्रेट के विशाल भंडार का पता लगा है। यह बात एक शीर्ष अमेरिकी एजेंसी ने कही, जिसने इस बड़ी खोज में मदद की।

यूएस जियोलॉजिलकल सर्वे (यूएसजीएस) एनर्जी रिसोर्सेज के संयोजक वॉल्टर ग्व्रिडोज ने कहा, ‘बंगाल की खाड़ी जैसी खोज से गैस हाइड्रेट की वैश्विक ऊर्जा संसाधन क्षमता का फायदा उठाने और सुरक्षित तरीके से उनके उत्पादन के लिए आवश्यक प्रौद्योगिकी को परिभाषित करने में मदद मिलेगी।’

इसे भी पढ़िए :  IIT टॉपर को गिफ्ट में मिली BMW कार, लेकिन ये लग्ज़री कार नहीं आई रास

यूएसजीएस ने कहा कि यह खोज दुनिया में अब तक सबसे व्यापक गैस हाइड्रेट उद्यम का नतीजा है, जिसमें भारत, जापान और अमेरिका के वैज्ञानिक शामिल हैं। यूएसजीएस ने कहा कि वैज्ञानिकों ने विभिन्न प्रौद्योगिकियों के लिए भारत के अपतटीय इलाके में गैस हाइड्रेट भंडार की विशिष्टताओं का पता लगाया।

इसे भी पढ़िए :  मध्यप्रदेश के हबीबगंज स्टेशन पर बम की अफवाह से मची अफरा-तफरी, 4 घंटे तक चली तलाशी

इस अनुसंधान का नाम इंडियन नैशनल गैस हाइड्रेट प्रोग्राम एक्सपेडिशन-02 था। यह हिंद महासागर में गैस हाइड्रेट भंडार का पता लगाने का दूसरा संयुक्त प्रयास था।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के कारण रेप पीड़िता मासूम को लेकर घंटों भटकता रहा परिवार