योग गुरू बाबा रामदेव ने पतंजलि का टर्नओवर 10 हजार से ऊपर बढ़ने पर कहा है कि टर्नओवर 100 फीसदी की दर से बढ़ रहा है। अब पतंजलि का टर्नओवर 10561 करोड़ रुपये हो गया है। आगे उन्होंने कहा कि हमारे पास इस समय 30-40 हजार करोड़ सालाना की कैपिसिटी है और अगले साल तक यह 60 हजार करोड़ पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी नोएडा में यूनिट लगेगी।
रामदेव ने कहा कि हमारी नोएडा में यूनिट लगेगी, इस यूनिट में 20-25 हजार करोड़ रुपये प्रोडक्शन क्षमता होगी। हमनें किसी से कृपा में कोई जमीन नहीं ली है। रामदेव ने कहा कि पतंजलि को लेकर लगातार अफवाहें फैलाई जा रही हैं, मुस्लिम लोगों को कहा जा रहा है कि हमारे सभी प्रोडक्ट्स में गो-मूत्र शामिल है। रामदेव ने कहा कि हमारे सिर्फ 4-5 प्रोडक्ट्स में गो-मूत्र शामिल है। जिसमें भी यह शामिल है हम उसमें यह लिखते हैं
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर