अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम और बॉलीवुड अदाकारा मोनिका बेदी की लव स्टोरी में ऐसे कई राज दफन है, जो अब तक दुनिया के सामने नहीं आए है. ऐसे में मध्यप्रदेश के एक अफसर दोनों की लव स्टोरी पर एक उपन्यास लिखना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार के सामने एक अनूठा प्रस्ताव रखा है. प्रदेश के गुना जिले में अपर कलेक्टर पदस्थ नियाज खान ने साहित्य लेखन के लिए राज्य शासन से जेल में रहने की अनुमति मांगी है.अपने आप में अनूठे इस मामले ने पेशेवर लेखक अपर कलेक्टर नियाज खान महाराष्ट्र के तालोजा जेल में रहकर डॉन अबु सलेम और उसकी प्रेमिका मोनिका बेदी पर उपन्यास लिखना चाहते हैं, जिसके लिए उन्हें उपन्यास के कैरेक्टर को नजदीक से समझने की जरूरत है.
नियाज़ खान ने सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर अबु सलेम और मोनिका बेदी की प्रेमकहानी को लेकर “लव डिमांड्स ब्लड ” नाम का उपन्यास लिखने के लिए 1 महीने तक जेल में रहने की परमिशन मांगी है. उन्होंने बताया कि, वे उपन्यास के पात्र को नजदीकी से समझना चाहते हैं. इसलिए वे एक महीने तक जेल में रहना चाहते हैं.
अब तक चार उपन्यास लिख चुके नियाज खान अब अपनी अगली साहित्यिक कृति के लिए अंडरवर्ल्ड डॉन पर रिसर्च करना चाहते हैं.गौरतलब है कि अपनी बेबाक कार्यशैली और साफ सुथरी के लिए नियाज खान का 17 बार तबादला हो चुका है.