छात्र ने लिखी PM को चिट्ठी, पूछा- ‘क्या स्‍कूल से ज्यादा जरूरी है आपकी रैली’

0
मीडिया से बात करता छात्र देवांश।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम मध्य प्रदेश के एक छात्र(देवांश जैन) ने चिट्ठी लिखकर अपनी समस्या बताई है और उनसे मदद की अपील की है। दरअसल, मध्य प्रदेश में आज(मंगलवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए जिला प्रशासन ने स्कूली बसों का इंतजाम किया है, लेकिन उसकी वजह से आठवीं क्लास में पढ़ने वाला देवांश स्कूल नहीं जा पाया। जिसके बाद पीएम के प्रति अपनी नाराजगी जताते हुए मोदी से सवाल किया है कि, “क्या आपकी सभा मेरे स्कूल से ज्यादा महत्वपूर्ण है…?”

इसे भी पढ़िए :  पहले बनी मां, फिर अस्पताल में हुई शादी... 9 महीने तक कोख में छिपाए रखा बच्चा, बॉयफ्रेंड को भी नहीं लगी भनक
छात्र द्वारा पीएम मोदी को लिखा गया खत।
छात्र द्वारा पीएम मोदी को लिखा गया खत।

अपने चिट्ठी में देवांश ने लिखा है कि आपकी सभा में भीड़ जुटाने के लिए जिलाधिकारी ने हमारी स्कूल बस ले ली है। हमें कहा जा रहा है कि अगर हमने विरोध किया तो हमारी स्कूल बंद करवा दी जाएगी। छात्र ने लिखा है कि अंकल(पीएम मोदी) अगर मेरी स्कूल बस नहीं आई तो दो दिन मैं स्कूल कैसे जा सकूंगा। मेरे तो पापा भी बाहर गए हैं, जो मुझे बाइक से छोड़ देते, घर पर बस मम्मी और दीदी हैं। बताओ अब मैं कैसे स्कूल जाऊंगा? हालांकि इस खत के बाद पीएमओ से कोई प्रतिक्रिया तो नहीं आई है, मगर  देवांश को पीएम के जवाब का अभी भी इंतजार है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में 60 दिनों से जनजीवन ठप्प, अलगाववादियों ने हड़ताल की अवधि और बढ़ाई