दिल्ली: नोटबंदी को लेकर केजरीवाल का मोदी पर हमला लगातार जारी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल इस मुद्दे को पूरी तरह से अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार करने की कोशिश में लगे हुए हैं। केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटंबदी के फैसले को लेकर कहा कि नए साल से पहले राष्ट्र के संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ‘नोटबंदी की भारी गलती’ पर लोगों से माफी मांगें।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा कि मोदी ने नोटबंदी कर भारी गलती की है और भारत को गहरे आर्थिक संकट में डाल दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘ मोदी ने इस कवायद के लिए 50 दिन का समय मांगा था, लेकिन नोटबंदी के बाद के झटकों से उबरने में लोगों को कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है’’ केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से इस निर्णय को वापस लेने की मांग की और सुझाव दिया कि कल उन्हें इस संबंध में अपने संबोधन में इसकी घोषणा करनी चाहिए।