दिल्ली: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी में सियासी घमासान जारी है। सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव द्वारा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पार्टी से निकाले जाने के बाद अखिलेश के समर्थक सड़क पर आग और जमकर हंगामा किया। एक समर्थक ने आत्मदाह करने का भी प्रयास किया, जिसे हिरासत में ले लिया गया है. मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है।
मुलायम ने शुक्रवार शाम को सीएम अखिलेश यादव और प्रोफेसर रामगोपाल यादव को पार्टी से निकाले जाने का ऐलान किया। इसके बाद अखिलेश समर्थक ने जमकर नारेबाजी की। ‘जय अखिलेश’ के नारे लगाए. सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पोस्टर फाड़कर अपने गुस्से का इजहार किया।
अखिलेश व रामगोपाल को अनुशासनहीनता के कारण पार्टी से निकाला गया है। इस दौरान विधायकों व नेताओं का मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचना जारी है। लगभग 100 से अधिक विधायक और कई मंत्री मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। लखनऊ में शुक्रवार को सपा दो टुकड़ों में बंट गई।