भारत को अगर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ना है तो किसी भी हालत में देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलानी पड़ेगी। मध्य प्रदेश के ग्वालियर का एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां शिवराज की ट्रैफिक पुलिस सरेआम रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गई है। और इस पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि आरोपी पुलिस कांस्टेबल पीड़ित से पैसे ले रहा है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का 3 जुलाई का है। और इस वीडियो को न्यूज एजेंसी ANI ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल पीड़ित से रिश्वत लेकर उसकी बाइक की चाबी अपने जेब से निकालकर उसे दे रहा है। और इस वीडियों को सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
#WATCH: Traffic police constable caught taking bribe in Shinde Ki Chhawani, Gwalior (Madhya Pradesh). SP orders probe (03.07.17) pic.twitter.com/VnSluU2Tid
— ANI (@ANI_news) July 4, 2017
बता दें कि पिछले दिनों भ्रष्टाचार विरोधी वैश्विक नागरिक संगठन ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने एक भ्रष्टाचार-घूसखोरी के मामलों पर सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की थी। जिसमें एशिया के सर्वाधिक भ्रष्ट देशों में भारत का नाम सामने आया है। हालांकि, इस सर्वे में एक बात और चौंकाने वाली सामने आई। भारत में लोगों को वर्तमान मोदी सरकार से काफी उम्मीदें हैं। भ्रष्टाचार विरोधी वैश्विक नागरिक संगठन ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल (टीआई) की यह सर्वेक्षण रिपोर्ट जुलाई 2015 और जनवरी 2017 के बीच की है।