भारत और चीन के बीच अगर युद्ध हुआ तो कौन पड़ेगा भारी – पूरी खबर पढ़कर चौंक जाएंगे

0
चीन

सि‍क्किम सीमा पर लगातार बढ़ते दबाव और दोनों देशों की सेनाओं की तैनाती के बीच चीन ने भारत की समुद्री सीमा में अपनी पनडुब्बी तैनात कर दी है. इस बीच लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई कि अगर आज भारत और चीन के बीच वाकई जंग शुरू हो जाती है तो कौन ज्यादा पावरफुल साबित होगा. किसके पास जंगी जहाजों की ताकत ज्यादा है तो किसने पास आर्मी ज्यादा ताकतवर है.

तो आइए नजर डालते हैं भारत और चीन के पास मौजूदा हालात में उपलब्ध सैन्य ताकत क्या है. भारत को चीन की किस ताकत का जवाब तैयार करना चाहिए और चीन को भारत की किस सैन्य ताकत से चुप रहना चाहिए.

इसे भी पढ़िए :  'आप' कार्यकर्ता सोनी ने की खुदकुशी, साथी कार्यकर्ता पर यौन शोषण का आरोप

जहां चीन लगातार अपनी सेना का आधुनिकीकरण कर रहा है तो भारत भी इसमें कहीं से भी पीछे नहीं है. तो आखिर किस तरह विश्व की ये दो सेनाएं आपस में बराबरी करती हैं आइये देखते हैं-

सैनिक
भारत के पास 1325000 सक्रिय सैनिक हैं जबकि चीन की सेना में 2335000 सैनिक हैं

इसे भी पढ़िए :  तेलुगू फिल्म स्टार पवन कल्याण ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

रक्षा बजट
भारत का रक्षा बजट 51 अरब डॉलर का है, जबकि चीन का रक्षा बजट 151 अरब डॉलर का है

फाइटर जेट/इंटरसेप्टर
भारत के पास 676 फाइटर जेट/इंटरसेप्टर हैं जबकि चीन की सेना में 1271 फाइटर जेट/इंटरसेप्टर हैं

हेलीकॉप्टर्स
भारतीय सेना में 27 हेलीकॉप्टर्स हैं जबकि चीन की सेना में 206 हेलीकॉप्टर्स हैं

टैंक
भारतीय सेना में 4426 टैंक हैं, जबकी चीन की सेना में टैंकों की संख्या 6457 है

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी का गुणगान करने वाला बीजेपी का बड़ा नेता 20 लाख रुपयों के साथ गिरफ्तार

स्वचलित तोपखाने
भारत के पास कुल 290 स्वचलित तोपखाने हैं जबकी चीन के पास 1710 स्वचलित तोपखाने हैं

न्यूक्लियर समुद्री बेड़े
भारत के पास 2 न्यूक्लियर समुद्री बेड़े हैं जबकि चीन के पास 7 न्यूक्लियर समुद्री बेड़े हैं

परमाणु बम
भारत के जंगी बेड़े में 110 परमाणु बम हैं, जबकि चीन के पास कुल 260 परमाणु बम हैं

क्रूज मिसाइल्स
भारत के पास 400 क्रूज मिसाइल्स हैं जबकि चीन के पास 3000 क्रूज मिसाइल्स हैं