विश्व हिंदू परिषद ने किया ऐलान, प्रशांत भूषण के मुंह पर कालिख पोतने वाले को 11000 का ईनाम

0
विश्व हिंदू परिषद

विश्व हिंदू परिषद ने वकील प्रशांत भूषण के मुंह पर कालिख पोतने वाले को 11000 रुपये का निनाम देने का ऐलान किया है। एंटी रोमियो स्क्वाड के बहाने यूपी की आदित्यनाथ योगी सरकार पर निशाना साधकर प्रशांत भूषण बुरी तरह फंस गए हैं। उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कृष्ण को ईव टीजर कहा था और पूछा था कि योगी क्या एंटी कृष्णा स्क्वाड बनाएंगे। दिल्ली में प्रशांत भूषण के घर के बाहर नारेबाजी हुई और उनके नेमप्लेट में स्याही डाल गए। वहीं विश्व हिंदू परिषद ने प्रशांत भूषण के नाम पर ईनाम घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  पूर्व सांसद का दावा, ‘राजनैतिक वनवास पर भेजे गए थे नरेंद्र मोदी, RSS प्रमुख ने कमरा तक छीन लिया था’

विश्व हिंदू परिषद के आचार्य संजय मिश्रा ने कहा, जो प्रशान्त भूषण का मुंह काला करेगा उसे 11 हजार का ईनाम दिया जाएगा। यही नहीं विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने प्रशांत का मुंह काला करने पर इनाम के पोस्टर शहर में लगा दिए हैं।

इसे भी पढ़िए :  500-1000 के नोट बंद करने के निर्णय पर अरुण जेटली ने कहा, ऐसे ही लिये जाते हैं बड़े फैसले

भाजपा के सत्यपाल सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा, प्रशांत भूषण जैसे व्यक्ति ने अगर ऐसा कहा है तो ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं उनसे कहूंगा कि महाभारत और सत्यार्थ प्रकाश पढ़ें जिसमें भगवान कृष्ण ने क्या किया है बताया गया है।

इसे भी पढ़िए :  ममता ने सरकार को दिया 3 दिन का अल्टीमेटम, कहा फैसला वापस ले वर्ना तेज करेंगे आंदोलन