बीजेपी विधायक के विवादित बोल, ‘ज्यादा शादियों की वजह से होते हैं ट्रिपल तलाक’

0
बीजेपी

सूरत में पूर्व मंत्री रहे मौजूदा बीजेपी विधायक नरोत्तम पटेल ने हिंदुत्व के एजेंडे को बुलंद करते हुए मुस्लिम समाज पर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने तीन तलाक के मुद्दे पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि ज्यादा शादियां होने की वजह से ही ट्रिपल तलाक की नौबत आती है। उन्होंने कहा कि एक-एक मुल्ला तीन-तीन शादियां करता है।

इसे भी पढ़िए :  केरल में आवारा कुत्तों को मारने के लिए इनाम में मिलेंगे सोने के सिक्के

 
बीजेपी विधायक सूरत की एक जनसभा बोल रहे थे उन्होंने कहा कि अब तक हमारे पास एक मोदी थे अब योगी जी भी आ गए है। अब राजनीती का मजा आएगा।

इसे भी पढ़िए :  कहीं रेप ना हो जाए इसलिए बेटी को पत्थरों और जंजीरों में बांधकर रखती है मां

 

आगे उन्होंने मुस्लिम समाज में तलाक के मुद्दे पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि, एक-एक मुल्ला तीन-तीन शादी करता है। एक आदमी की तीन पत्नियां क्यों होती हैं और तीन पत्नियां होती हैं तो तलाक-तलाक-तलाक करते शादी तोड़ देते हैं।

इसे भी पढ़िए :  प्रीति राठी एसिड अटैक मामले में कोर्ट ने आरोपी को दिया ‘सजा ए मौत’

उन्होंने कहा कि अब बीजेपी को वो तीन वोट भी मिल जाएगें। ट्रिपल तलाक बोलने से शादी नहीं टूट सकती, हमने तलाक-तलाक-तलाक शब्द का विरोध किया।