सोमालिया के डाकुओं ने भारतीय जहाज का किया अपहरण

0
सोमालिया

बोसासो : सोमालिया के समुद्री डाकुओं ने भारत के कॉमर्शियल जहाज को अगवा कर लिया है. समाचार एजेंसी से जारी खबरों के मुताबिक सोमालिया के पूर्व एंटी पायरेसी ऑफिसर ने बताया कि डाकुओं ने ये अपहरण सोमालिया के समुद्री तट से किया. सोमालिया के पुंटलैंड क्षेत्र में एंटी पायरेसी एजेंसी के पूर्व डायरेक्टर अब्दिरीजाक मोहम्मद दिरीर ने बताया, ‘हमें लगता है कि सोमाली डाकुओं ने भारतीय कॉमर्शियल शिप का अपहरण कर लिया है. ये जहाज सोमालिया के तट की ओर बढ़ रहा है.’विस्तॄत जानकारी का इंतजार है.

इसे भी पढ़िए :  लॉस एंजिलिस के रेस्तरां में गोलीबारी: तीन मरे, 12 घायल