ये सांप मर्सिडीज और ऑडी जैसी गाड़ियों से भी ज्यादा महंगा है

0
सांप
फोटो साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बिहार के अररिया में इंडो-नेपाल बॉर्डर के जोगबनी से एसएसबी ने दो रेडबुआ सांप को जब्त किया है. दोनों रेडबुआ सांप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.जोगबनी एसएसबी कैंप प्रभारी एस समझदार ने बताया कि रविवार देर रात इंडो- नेपाल के पिलर संख्या 180/1 के समीप कार्रवाई की गई जिसमें इन सांपों को बरामद किया गया हालांकि सांप तस्कर फरार होने में सफल हो गया. फिलहाल दोनों सांपों को एसएसबी ने वन विभाग को सौंप दिया है.जोगबनी एसएसबी कैंप प्रभारी एस समझदार ने बताया कि रेडबुआ सांप दुर्लभ प्रजाति का सांप है जो भारत में यूपी और खासतौर से राजस्थान के इलाकों में पाया जाता है.

इसे भी पढ़िए :  नीतीश ने सपा की सिल्वर जुबली का न्योता नकारा, छठ पूजा को बताया वजह

अगले पेज पर जानिए- क्यों इतना महंगा है ये सांप

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse