संसद मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। संसद में आज विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर रही है। इनमें जीएसटी, चीन बॉर्डर, पाकिस्तान, किसान समेत कई अहम मुद्दे शामिल हैं। सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस की पार्लियामेंट्री कमेटी की बैठक होगी, जिसमें सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी। इस बीच हो सकता हैममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की ओर से चीन के मुद्दे पर नोटिस दिया जा सकता है।