हिंदी दैनिक हिंदुस्तान के हवाले से खबर है कि भारत की एक बेटी को उरी आतंकी हमले के बारे में 10 दिन पहले ही पता लग गया था। जिसके बाद उसने इस बारे में पुलिस को भी जानकारी दी। लेकिन वक्त रहते कोई कार्रवाई ना होने पर आतंकी उरी में अपनी नापाक साजिश को अंजाम देने में कामयाब हुए और नतीजा आपके सामने हैं। देश के 18 वीर जवान शहीद हो गए। हिंदुस्तान अखबार ने इस खबर को अपनी एक्सक्लूसिव स्टोरी बताते हुए खबर को फ्रंट पेज पर प्रकाशित किया है।
दरअसल ओमान में भारत की बेटी जो पटना की रहने वाली है, ने 10 दिन पहले रामपुर के एक आरटीआई कार्यकर्ता को व्हाट्सएप से जानकारी दी कि वहां कुछ लोग कश्मीर में आतंक फैलाने की योजना बना रहे हैं। उन्हें पैसे भी कहीं से भेजे जा रहे हैं। यही नहीं ये भी पता चला है कि ये लोग पाक अधिकृत कश्मीर से ताल्लुकात रखते हैं। कहीं न कहीं इस मामले के तार उरी आतंकी हमले से जुड़ते दिखते हैं, लेकिन असल खुलासा तो जांच रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।
दरअसल इस बात का खुलासा तब हुआ जब ओमान में रहने वाली भारतीय युवती ने अपने दोस्त जो रामपुर में रहता है, को व्हाट्सएप के जरिए इसकी जानकारी दी। उनका दोस्त रामपुर में एक आरटीआई कार्यकर्ता है। RTI कार्यकर्ता फौरन सजग हो गए, उन्होंने उस युवती से चैट कर सारी जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने इसकी पूरी जानकारी रामपुर एसएसपी को दी। अब इस पूरे मामले की इंक्वायरी क्राइम ब्रांच और ATS कर रही है।
चलिए हम आपको पढ़ाते हैं कि ओमान में भारत की बेटी और रामपुर में आरटीआई कार्यकर्ता की क्या बातचीत हुई और उसने क्या चौंकाने वाली बात साझा की।
अगले स्लाइड में पढ़िए दोनों के बीच हुई पूरी बातचीत, next बटन पर क्लिक करें