तमिलनाडू की सीएम जयललिता की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

0
जयललिता

जहां एक तरफ पूरी दिल्ली बुखार से बेहाल है वहीं दूसरी तरफ अब इस बुखार के प्रकोप से दक्षिण भारत भी अछूता नहीं रहा है। तमिलनाडू की मुख्यमंत्री जयललिता बुखार और पानी की कमी के चलते अस्पताल में भर्ती है और उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है अभी तक उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

इसे भी पढ़िए :  ‘जयललिता के स्वास्थ्य में तेजी से हो रहा है सुधार’

अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर एस विश्वनाथन ने बताया कि 68 वर्षीय अन्नाद्रमुक प्रमुख को गुरुवार रात अपोलो अस्पताल लाया गया। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  योगी के सीएम बनने पर पढ़िए उनके पिता ने क्या कहा

राज्य सरकार द्वारा मीडिया में देर रात एक प्रेस रीलीज़ जारी की गयी थी जिसमें विश्वनाथन ने कहा है कि मुख्यमंत्री जयललिता को बुखार और बॉडी में पानी की कमी की शिकायत के बाद चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उन्होने बताया कि जयललिता की हालत स्थिर है, और हॉस्पिटल में डॉक्टर द्वारा उनका पूरा ख्याला रखा जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  अब पुलिस की निगरानी में बिकेगी बिरयानी