अयोध्या : सड़क पर सो रहे 14 श्रद्धालुओं को ट्रक ने कुचला, 7 की मौत

0

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सड़क पर सो रहे 14 श्रद्धालुओं को एक बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में घटना स्थल पर भी सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि सात का अस्पताल में इलाज चल रहा है. ज्यादातर लोग कानपुर से आए हुए थे. अयोध्या में 5 अगस्त से शुरू हुए सावन मेले के लिए हजारों लोग आए हुए हैं.लेकिन, प्रशासन की ओर से उनके रहने-सोने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. लोग सड़क से लगे डिवाइडर पर सो रहे थे. जख्मी लोगों को लखनऊ के अस्पताल में भेजा गया है. अयोध्या में रोड किनारे सोने को मजबूर श्रद्धालुओं को किसी बड़ी गाड़ी ने ने इनको बुरी तरह से रौंद दिया.

इसे भी पढ़िए :  पूर्व बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी बेटियों से अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार

पुलिस का कहना है कि इसमें सात लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. अयोध्या में 5 अगस्त से शुरू हुये सावन मेले में पूरे देश से लाखों श्रद्धालु आते हैं. लोगों का आरोप है कि जिनकी रुकने की कोई उचित व्यवस्था प्रशासन की ओर से कभी भी नहीं कराई जाती है. इसी अव्यवस्था के चलते आज सात लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हैं.

इसे भी पढ़िए :  अब मंदिर हुए कैशलेस, स्वाइप मशीन से करे दान

इस घटना के बाद श्रद्धालुओं में काफी रोष है. वे प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं. इस बीच पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लोगों से पूछताछ की जा रही है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि घटना किसी ट्रक से ही हुई है. अब इसके लिए गवाह की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़िए :  केंद्र ने बुलंदशहर गैंगरेप पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी