प्राची देसाई ने अजहरुद्दीन के सिर मढ़ा फिल्म अजहर के फ्लॉप होने का इल्जाम

0

“अजहर” फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन न कर पाने को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची देसाई का मानना है कि लोग भारतीय क्रिकेटर अजहरद्दीन को अभी तक माफ नहीं कर पाए हैं। आपको बता दें, अजहरद्दीन 2000 में मैच फिक्सिंग के मामले में फंसे थे।

इसे भी पढ़िए :  'टीचर्स डे' पर बिग बी ने नव्या और आराध्या को दी ये नसीहतें!

फिल्म “अजहर” भारत के मोहम्मद अजहरुद्दीन पर बनी बायोपिक है जिसमें अभिनेता इमरान हाशमी ने उनकी भूमिका निभाई है। फिल्म में प्राची ने अजहरुद्दीन की पहली पत्नी का किरदार निभाया है। इस फिल्म को लेकर पीटीआई से हुई बातचीत में प्राची ने कहा, लोगों ने अजहरद्दीन के लिए अपनी राय बना रखी है। भले ही कोर्ट ने उन्हें क्लिन चीट दे दी हो लेकिन लोग उन्हें आज भी माफ नहीं कर पाए हैं। और इसी बात से फिल्म को बहुत नुकसान हुआ।
साथ ही प्राची ने कहा की वह बेहद खूश है क्योंकि लोगों ने उनके अभिनय को बहुत सराहा।

इसे भी पढ़िए :  आखिर क्यों इस हीरोइन के साथ काम नहीं करना चाहते इमरान हाशमी?

फिल्म 14 अगस्त को सोनी मैक्स पर टेलिवीजन पर प्रमियर के लिए सेट है और इस पर प्राची का मानना है टेलिवीजन के माध्यम से फिल्म ज्यादा दर्शकों तक पहुंच पाएगी।

इसे भी पढ़िए :  फिल्म 'सरबजीत' को ऑस्कर में भेजने की तैयारी