इंदिरा गांधी पर बनी फिल्म का बुरा हश्र, सेेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, 9 कट के बाद रिलीज होगी फिल्म

0

सेंसर बोर्ड ने एक और फिल्म पर अपनी कैंची चला दी है। इंदरा गांधी की हत्या व उसके बाद की घटनाओं पर आधारित “31 अक्टूबर” फिल्म को “केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की सुधार समिति” ने 9 बड़े कट्स के साथ मंज़ूरी दे दी है। बोर्ड ने 4 महीने के इंतज़ार के बाद इस फिल्म को मंजूरी दी है।

इसे भी पढ़िए :  क्या आपने अखिलेश यादव को ‘रईस’ के रूप में देखा ? अगर नहीं तो देखिए ये वीडियो, हंस हंस कर पागल हो जाएंगे

फिल्म के लेखक व निर्माता हैरी सचदेव का कहना है, “इसमें समय लगा, लेकिन हम सेंसर बोर्ड को वे दृश्य रखने के लिए राज़ी करने में कामयाब रहे, जो कहानी की सच्चाई के लिए ज़रुरी है।“ फिल्म में सोहा अलि खान और वीर दास मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।

इसे भी पढ़िए :  इंदिरा की तरह मोदी भी बलूचिस्तान को कराएंगे आजाद, दोहराएंगे 1971 का लम्हा!

निर्माता ने कहा, “मैंने 9 बड़े कट्स किए हैं। सेंसर ने जोर देकर कहा था कि कुछ संवाद और दृश्य खास समुदाय को भड़का सकते हैं, इसलिए उन्हें कम करना जरुरी है।“ उन्होंने कहा, “सुधार समिति ने हमसे कई बार फिल्म जमा करवाई और जिन दृश्यों को उन्हें कटवाया।“  फिल्म का निर्देशन शिवाजी लोटन पाटील ने किया है।

इसे भी पढ़िए :  हरामखोर का ट्रेलर जारी, टीचर और छात्रा के बीच की प्रेम कहानी पर आधारित है फिल्म