फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर ‘भाग मिल्खा भाग’ के अभिनेता फिल्म में किशन मोहन गिरोत्रा की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म लखनऊ सेंट्रल जेल की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें फरहान एक कैदी की भूमिका में हैं, जो एक भोजपुरी गायक बनना चाहता है। इस ट्रेलर को यूट्यूब पर अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। फिल्म में फरहान के अलावा भोजपुरी अभिनेता व बीजेपी के सदस्य रवि किशन भी हैं। वहीं ट्रेलर में दिल्ली बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष व गायक मनोज तिवारी भी नजर आ रहे हैं।