दक्षिण फ्रांस की जंगलों में लगी आग के कारण,जंगलों का बड़ा हिस्सा जल कर खाक हो गया। 10,000 लोगो को वहाँ से बचाकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया । अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में लगातार आग लगने की घटनाएँ हो रही है । लोकप्रिय रिसॉर्ट सेंट ट्रोपाज समेत दक्षिण इलाकों मे धधक रही आग पर काबू पाने के लिए फ्रांस ने यूरोप से एक दिन पहले ही मदद मांगी ।