लीबिया में युद्ध क्षेत्र से तीन भारतीय निकाले गए, उन्हें वापस लाया जा रहा है: सुषमा स्वराज

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार(1 सितंबर) की रात को कहा कि लीबिया के युद्ध क्षेत्र में फंसे तीन भारतीयों को निकाल लिया गया है और उन्हें वापस भारत लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तीनों भारतीयों को बेनगाजी लाया गया है जो लीबिया का बंदरगाह शहर है।

इसे भी पढ़िए :  सुषमा स्वराज ने पुराना वीडियो पोस्ट कर बताया कैसी राष्ट्रपति बनेंगी मीरा कुमार

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हम उन्हें सैन्य वाहनों से 650 किलोमीटर दूर बेनगाजी ले आए हैं। हम उन्हें बेनगाजी, त्रिपोली से विमान के जरिए जाएंगे। सुषमा स्वराज ने लिखा, ‘‘उनमें दो को पहले भी सरकार निकालकर लायी थी, लेकिन वे हमारे परामर्श की अनदेखी कर 28 अप्रैल, 2016 को लीबिया लौट गए थे।’’

इसे भी पढ़िए :  चुनाव आयोग ने रक्षा मंत्री पर्रिकर को लगाई फटकार, भविष्य में सीमा में रहकर भाषण देने की दी हिदायत

विदेश मंत्री ने आगे कहा कि ‘‘उन्हें दूसरी बार युद्ध प्रभावित लीबिया से सुरक्षित निकाला गया है।’’ पंजाब के मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने सुषमा से इन तीनों की भारत वापसी में मदद करने का आग्रह किया था।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर बाबा रामदेव की चुटकी- बीजेपी के कई नेता कुंवारे, इसलिए शादी का सीजन भूल गई मोदी सरकार