आरबीआई का दूसरा कार्यकाल चाहिए था लेकिन सरकार को मंजूर नहीं था: राजन

0
रघुराम राजन

 

दिल्ली:

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि वे अपने पद पर कुछ समय और रूकना चाहते थे लेकिन अपने सेवाकाल के विस्तार के बारे में सरकार से ‘उचित तरह का समझौता’ नहीं हो सका।

राजन का तीन साल का कार्यकाल इसी चार सितंबर को समाप्त हो रहा है।

उन्होंने इंडिया टुडे चैनल पर एक साक्षात्कार में कहा,‘ अधूरे काम को देखते हुए मैं रूकना चाहता था.. लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बात यहीं खत्म हो गई।’ उल्लेखनीय है कि राजन विभिन्न मुद्दों पर अपने मुखर विचारों के लिए चर्चित रहे। कई मुद्दों पर उनके विचारों को सरकार के विचारों के खिलाफ देखा गया। साक्षात्कार में राजन ने देश में बढ़ती असहिष्णुता पर अपनी विवादास्पद भाषण का बचाव किया। इस बयान से सरकार काफी असहज हो गई थी।

इसे भी पढ़िए :  ‘हलवा रस्म’ के साथ शुरू हुई बजट बनने की प्रक्रिया, पढ़ें- क्या है हलवा सेरेमनी  

विभिन्न अवसरों पर ‘लीक से परे’ बोलने को लेकर अपनी आलोचनाओं को खारिज करते हुए राजन ने कहा कि कि किसी भी सार्वजनिक व्यक्तित्व या हस्ती का यह ‘वैध कर्तव्य‘ तथा ‘नैतिक दायित्व’ बनता है कि वह युवाओं को बताए कि अच्छी नागरिकता क्या होती है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के बाद अपमानित महसूस कर रहे RBI कर्मचारियों ने उर्जित पटेल को लिखी चिट्ठी

आईएमएफ के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री राजन ने कहा कि वे केंद्रीय बैंक में दूसरा कार्यकाल चाहते थे ताकि अपने अधूरे काम को पूरा कर सके लेकिन इस बारे में सरकार के साथ ‘उचित समझौता’ नहीं हो सका।

उन्होंने कहा,‘अनेक जगहों पर अनेक तरह के मतभेद हो सकते हैं। मुझे लगता है कि हमारे बीच समझौता नहीं हो सकता. याद रखें कि मेरा कार्यकाल पूरा हो चुका था इसलिए मुझे एक नया कार्यकाल चाहिए था।’ दूसरे कार्यकाल को लेकर सरकार के साथ उनकी चर्चा के बारे में राजन ने कहा,‘ हमने बातचीत शुरू की और यह चल ही रही थी कि हमें लगा कि इस मुद्दे पर संवाद को आगे जारी रखने का तुक नहीं है।’ नीतिगत ब्याज दरें उंची रखने संबंधी आलोचनों का जवाब देते हुए राजन ने कहा उन्होंने दरों में कटौती के लिए हर उपलब्ध विकल्प का इस्तेमाल किया।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी का समर्थन नहीं किया : रघुराम राजन