विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हमेशा सोशल मीडिया के जरिये लोगों की मदद करती नज़र आती हैं। इस बार वो यूएस में फंसे भारतीय शख्स के बचाव में सामने आई हैं। उन्होने ट्वीट कर राधाकृष्णन की मदद के लिए कहा। राधाकृष्णन 53 वर्षीय गुजरती बिजनेसमैन हैं।
शनिवार को उन्हें ग्रेंड फोर्क्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम की अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने के आरोप में पकड़ा गया है। उनपर आरोप है कि उन्होंने टिकट एजेंट से कहा था कि उनके बैग में एक विस्फोटक है। इस बात के लिए अब उनपर आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ी धाराएं लगा दी गई हैं साथ ही उन्हें पकड़ भी लिया गया है। इसपर सुषमा स्वराज ने यूएस में भारत के दूत से रिपोर्ट मांगी है। राधाकृष्णन की पत्नी ने सुषमा से मदद मांगी थी। राधाकृष्णन की पत्नी के ट्वीट का जवाब देते हुए सुषमा ने लिखा, “मैंने यूएस में मौजूद भारतीय राजदूत से रिपोर्ट मांगी है।”
राधाकृष्णन कांग्रेस नेता और सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल के करीबी दोस्त हैं। उन्होंने और कुछ बाकी बिजनेसमैन लोगों ने भी सुषमा से मदद मांगी है। उन लोगों ने सुषमा से कहा है कि राधाकृष्णन को फर्जी केस में फंसाया जा रहा है।
राधाकृष्णन अपने बिजनेस ट्रिप के सिलसिले में एक हफ्ते के लिए यूएस गए थे। वहां से वापस लौटने के लिए फ्लाइट लेने के दौरान उन्हें पकड़ लिया गया था। पुलिस को सूचना मिली कि किसी शख्स (राधाकृष्णन) ने किसी टिकट एजेंट को कहा था कि उसके बैग में बम है। इससे एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई थी। हालांकि, बम विरोधी दस्ते को वहां से कुछ नहीं मिला और एयरपोर्ट का माहौल फिर से शांत हो गया था।