‘रईस’ और ‘काबिल’ की एक साथ रिलीज को लेकर शाहरुख खान और राकेश रोशन के बीच शुरू हुआ मनमुटाव। जब भी दोनो पक्षों के बीच बातचीत में ‘रईस’ और ‘काबिल’ का जिक्र होता है तो हर बार कोई नई बात सामने आ जाती है। पिछली रात ‘रईस’ की सक्सेस पार्टी में शाहरुख ने फिल्म की अब तक कमाई से जुड़े एक सवाल पर ताना मारते हुए कहा ‘आप कहीं दूसरी पार्टी के तो नहीं हैं जो इस तरह का सवाल पूछ रहे हैं।’ अब राकेश रोशन ने बताया है कि रिलीज से पहले जब शाहरुख और रितेश से उनकी मीटिंग हुई थी तब दोनों ने उनके सामने अपनी फिल्म के डेट को बदलने की हामी भरी थी लेकिन एक दिन अचानक पीठ पीछे उन्होंने रिलीज डेट की घोषणा कर दी।
शाहरुख खान और रितेश सिधवानी ने राकेश रोशन से हुई मीटिंग के बाद कहा था कि यह कोई मीटिंग नहीं थी बल्कि यह तो शिष्टाचार और व्यवहार था। हम दोस्त है और दोस्ती के तौर पर मिले थे। अब राकेश रोशन ने एक बातचीत में उस मीटिंग के बारे में खुल कर बताया कि आखिर उस दिन शाहरुख और रितेश से उनकी क्या बातचीत हुई थी। रोशन कहते हैं, ‘मुझे अब तक किसी ने भी यह सवाल नहीं पूछा कि उस दिन रितेश और शाहरुख से मीटिंग क्यों हुई थी। अगर मुझे कोई भी इस बारे में पूछता तो मैं जरूर बताता।’
राकेश आगे कहते हैं, ‘सच बात तो यह है कि मैं उस मीटिंग में रितेश सिधवानी और शाहरुख खान को मना नहीं पाया कि वह अपनी फिल्म को किसी अलग डेट पर रिलीज कर लें। मैंने दोनों को बहुत समझाया था और यह भी कहा था कि देखिये आप लोग उम्र में मुझसे बहुत छोटे हैं, फरहान और रितेश तो रितिक की उम्र के ही हैं और शाहरुख के साथ तो मैंने तीन फिल्में बनाई हैं।