अंदर से ऐसी दिखती है शाहरूख खान की आलीशान 4 करोड़ वाली वैनिटी वैन, देखें- तस्वीरें

0
वैन‍िटी वैन

बॉलीवुड सेलेब्स के आलीशन घरों के बारे में तो हम सभी जानते हैं, लेकिन आज के इस दौर में बॉलीवुड स्‍टार और वैन‍िटी वैन का रिश्ता भी काफी गहरा हो गया है। एक समय था जब बॉलीवुड स्‍टार शूट‍िंग के दौरान खुद को मेनटेन रखने के ल‍िए मेकअप रूम का इंतजार करते थे लेक‍िन वक्‍त के साथ सब बदल गया। आज हम आपको दिखाएंगे बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की वैनिटी वैन अंदर से कैसी दिखती है और उसमें क्या-क्या सुविधाएं हैं।

इसे भी पढ़िए :  43 साल के हुए सूफी गायक कैलाश खेर, जन्मदिन पर लोगों को देंगे ये तोहफा

मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया द्वारा डिजाइन शाहरूख खान की लग्जरी वैनिटी वैन आधुनिक टेक्नोलॉजी से युक्त है। इस वैनिटी वैन को लेकर डीसी ने बताया था कि यह शाहरूख खान के लिए बनाई गई है, जिसमें लग्जरी का ध्यान रखा गया है। इस वैन को बनाने में 45 से 60 दिन लगे हैं और डीसी इसे देश की सबसे सर्वश्रेष्ठ वैनिटी बता रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  सनी लियोन के कंडोम ऐड गोवा की बसों से हटाए जाएंगे

इस कार की छत पर ग्लास लगाया गया है और छत पर वुड पेंट किया गया है। इसे एक रुम की तरह बनाया जा सकता है और इसमें पेंट्री सेक्शन, वार्डरॉब, मेक-अप, सेपरेट टॉयलेट और शॉवर के लिए अलग अलग स्थान है।

इसे भी पढ़िए :  भंसाली की अगली फिल्म में कंगना-शाहरुख की जोड़ी !