बॉलीवुड के स्टार कप्पल सैफ आली खान और करीना कपूर इस साल अपने पहले बच्चे का बेसबरी से इंतज़ार कर रहे हैं। सैफ, 45 ने मीडिया के सामने किए गए एक खुलासे में बताया की वो और उनकी पत्नी करीना इस साल दिसम्बर में अपने पहले बच्चे के पैदा होने की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होने अपने चाहने वालों का इस बाबत शुक्रिया अदा किया और मीडिया की भी सब्र से काम लेने के लिए सराहना की। गौरतलब है कि सैफ को पिछली पत्नी अमृता सिंह से दो बच्चे हैं एक लड़का इब्रहीम और लड़की सारा। पहली पत्नी से तलाक के बाद सैफ की दूसरी शादी 2012 में पाँच साल के प्यार के बाद करीना कपूर से हुई थी।