आमिर खान हमेशा ही अपनी फिल्मों से सरप्राईज देने के लिए तैयार रहते हैं और एक बार फिर उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में अपने अजीबोगरीब लुक के जरिए सबको अचंभित कर दिया हैं। हाल ही में आमिर खान का ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का लुक लीक हो गया है। इसमें आमिर खान विचित्र सी दाढ़ी और बड़ी बड़ी मूंछे में दिखाई दे रहे हैं। आमिर ने गले में अजीब से आभूषण पहन रखे हैं जो की काफी फनी लुक दे रहें है। और साथ ही सिर पर अजीबोगरीब सा बेंड भी लगा रखा है।
फिलहाल आप भी देखिए आमिर खान के इस अजीबोगरीब लुक की तस्वीरें।