पेरिस में नाकाम हुई बड़े आतंकी हमले की साजिश, गिरफ्त में आई ISIS की महिला आतंकी

0
पेरिस

पेरिस में गैस सिलेंडरों से भरी कार की बरामदगी मामले में गिरफ्तार की गई 19 वर्षीय युवती ने इस्लामिक स्टेट के साथ अपने संपर्कों को स्वीकार किया है और वह हमले की तैयारी पेरिस में गैस सिलेंडरों से भरी कार की बरामदगी मामले में गिरफ्तार की गई 19 वर्षीय युवती ने इस्लामिक स्टेट के साथ अपने संपर्कों को स्वीकार किया है और वह हमले की तैयारी कर रही थी। गिरफ्त में आई लड़की ने कहा है कि वह हमले की तैयारी कर रही थी।

इसे भी पढ़िए :  अब पाकिस्तान में भी उठ रही बड़े नोट बैन करने की मांग

इस बारे में फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने भी कहा था कि एक आतंकी गिरोह की साजिश को नाकाम कर दिया गया है। पेरिस में छह गैस सिलेंडरों से भरी कार मिलने के मामले की जांच कर रही फ्रांस की पुलिस ने नए हमले की योजना बनाने के संदेह में इन तीन महिलाओं को पकड़ा। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इनेस मदनी को गोली मार दी।

इसे भी पढ़िए :  ओबामा को गाली देने वाले फिलीपींस के राष्ट्रपति ने दी भ्रष्ट अधिकारियों को हेलिकॉप्टर से फेंकने की धमकी

जनसत्ता की खबर के मुताबिक जांच अधिकारियां का मानना है कि मदनी कार की बरामदगी मामले में मुख्य संदिग्ध है। कार बीते रविवार (4 सितंबर) को नोत्रे देम गिरजाघर के निकट से बरामद की गई थी। वह कार के मालिक की बेटी है। गृह मंत्री बर्नार्द कैजेनेव ने कहा कि ये तीनों महिलाएं नए, हिंसक और जल्द हमले की योजना बना रही थीं। जांच से जुड़े सूत्रों ने कहा कि इनेस मदनी ने इस्लामिक स्टेट समूह के प्रति अपने जुड़ाव को स्वीकार किया है और इससे जुड़ा एक पत्र उसके पास से मिला है।

इसे भी पढ़िए :  पिता ने दो बेटों के साथ पुल से लगाई छलांग, दोनों बच्चे जीवित

सूत्रों के अनुसार, नये हमलों की तैयारी कर रही 39, 23 और 19 वर्ष की तीन महिलाओं की गुरुवार (8 सितंबर) को गिरफ्तारी के दौरान एक पुलिस अधिकारी पर चाकू से हमला भी किया गया। इस मामले में दो भाई और उनकी प्रेमिकाओं समेत चार लोग पहले से ही हिरासत में हैं।