असम में नए नोटों का जखीरा बरामद, पकड़ी गयी डेढ़ करोड़ की खेप

0
2000 रूपये

एक तरफ तो लोगों को 2000 रूपए निकालने के लिए एटीएम के बाहर घंटों तक लाइनों में खड़ा होना पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों के घर 2000 और 500 के नए नोटों के अंबार भरे पड़े हैं। हालही में असम पुलिस सीआईडी ने सोमवार को गुवाहाटी के एक बिजनेस के घर से डेढ़ करोड़ रूपए की नकदी बरामद की है। वो भी 2000 और 500 के नए नोटों के रूप में।

 

 

आयकर विभाग मामले की जांच कर रहा है। सीआईडी के डीआईजी रौनक अली हजारिका ने कहा, “हरजीत सिंह बेदी के घर से हमने अभी तक 500 और 2000 के नए नोटों में कम से कम डेढ़ करोड़ रुपए बरामद किए हैं। वह शहर में एक रेस्‍तरां और बार के मालिक हैं। उन्‍होंने दावा किया है कि उनके पास यह साबित करने के दस्‍तावेज हैं कि यह काला धन नहीं है, हमनें आयकर विभाग से मामले की जांच करने को कहा है।” छापेमारी की शुरुआत कारोबारी के बेलतोला क्षेत्र में स्थित फ्लैट से शुरू हुई, जो अभी तक जारी है। हजारिका ने कहा कि पुलिस ‘बड़े’ फ्लैट का हर कमरा खंगाल रही है। डीआईजी ने कहा, “नए करेंसी नोटों की यह पहली इतनी बड़ी बरामदगी है और हम जांच कर रहे हैं कि कारोबारी ने इतनी रकम कैसे जुटाई होगी।”

इसे भी पढ़िए :  जीएसटी बिल पास करने वाला पहला राज्य बना असम

 

 

ये कोई पहला मामला नहीं है जब नए नोटों की नकदी इतने बड़े पैमाने पर बरामद की गयी हो। दो दिन पहले ही सीआईडी ने गुवाहाटी के हतीगांव एरिया में एक और कारोबारी से 2,000 रुपए के नोटों में 80 लाख रुपए की बरामदगी की थी। इसके अलावा दिल्ली में भीकई जगह छापेमारी में मोटी रकम बरामद की गई थी। दक्षिणपूर्वी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में छापेमारी में एक लॉ फर्म से 13 करोड़ रुपए जब्त किए गए। इनमें से 2.6 करोड़ रुपए के नए नोट हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा ने यह छापेमारी टीएंडटी लॉ फर्म पर शनिवार (10 दिसंबर) रात की। कुल लगभग 13.5 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं। इनमें से 2.62 करोड़ रुपए हाल ही में जारी 2000 रुपए के नये नोटों में हैं।

इसे भी पढ़िए :  तमिलनाडु में नहीं होगा जल्लीकट्टू, सुप्रीम कोर्ट का फैसला

 

 

वहीं दूरी तरफ सोमवार को जयपुर में आकार विभाग ने द इंटीग्रल अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की विभन्न बैंकों में छापा मारा और 1.59 करोड़ का जखीरा बरामद किया है।

इसे भी पढ़िए :  एनआईए टीम को जांच के दौरान मिला सफेद रंग का संदिग्ध पाउडर