असम में नए नोटों का जखीरा बरामद, पकड़ी गयी डेढ़ करोड़ की खेप

0
2000 रूपये

एक तरफ तो लोगों को 2000 रूपए निकालने के लिए एटीएम के बाहर घंटों तक लाइनों में खड़ा होना पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों के घर 2000 और 500 के नए नोटों के अंबार भरे पड़े हैं। हालही में असम पुलिस सीआईडी ने सोमवार को गुवाहाटी के एक बिजनेस के घर से डेढ़ करोड़ रूपए की नकदी बरामद की है। वो भी 2000 और 500 के नए नोटों के रूप में।

 

 

आयकर विभाग मामले की जांच कर रहा है। सीआईडी के डीआईजी रौनक अली हजारिका ने कहा, “हरजीत सिंह बेदी के घर से हमने अभी तक 500 और 2000 के नए नोटों में कम से कम डेढ़ करोड़ रुपए बरामद किए हैं। वह शहर में एक रेस्‍तरां और बार के मालिक हैं। उन्‍होंने दावा किया है कि उनके पास यह साबित करने के दस्‍तावेज हैं कि यह काला धन नहीं है, हमनें आयकर विभाग से मामले की जांच करने को कहा है।” छापेमारी की शुरुआत कारोबारी के बेलतोला क्षेत्र में स्थित फ्लैट से शुरू हुई, जो अभी तक जारी है। हजारिका ने कहा कि पुलिस ‘बड़े’ फ्लैट का हर कमरा खंगाल रही है। डीआईजी ने कहा, “नए करेंसी नोटों की यह पहली इतनी बड़ी बरामदगी है और हम जांच कर रहे हैं कि कारोबारी ने इतनी रकम कैसे जुटाई होगी।”

इसे भी पढ़िए :  ट्रेन में बम की अफवाह से यात्रियों में मचा हड़कंप

 

 

ये कोई पहला मामला नहीं है जब नए नोटों की नकदी इतने बड़े पैमाने पर बरामद की गयी हो। दो दिन पहले ही सीआईडी ने गुवाहाटी के हतीगांव एरिया में एक और कारोबारी से 2,000 रुपए के नोटों में 80 लाख रुपए की बरामदगी की थी। इसके अलावा दिल्ली में भीकई जगह छापेमारी में मोटी रकम बरामद की गई थी। दक्षिणपूर्वी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में छापेमारी में एक लॉ फर्म से 13 करोड़ रुपए जब्त किए गए। इनमें से 2.6 करोड़ रुपए के नए नोट हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा ने यह छापेमारी टीएंडटी लॉ फर्म पर शनिवार (10 दिसंबर) रात की। कुल लगभग 13.5 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं। इनमें से 2.62 करोड़ रुपए हाल ही में जारी 2000 रुपए के नये नोटों में हैं।

इसे भी पढ़िए :  NIA को बड़ी कामयाबी, हथियारों से लैस ISIS के 11 संदिग्धों पर कसा शिकंजा

 

 

वहीं दूरी तरफ सोमवार को जयपुर में आकार विभाग ने द इंटीग्रल अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की विभन्न बैंकों में छापा मारा और 1.59 करोड़ का जखीरा बरामद किया है।

इसे भी पढ़िए :  सीएम केजरीवाल ने आप विधायकों को दिया रात्रि भोज, कुमार विश्वास नहीं हुए शामिल, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप