सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर जुबानी तीर चलाएं। छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार के 13 साल पूरे होने के मौके पर रायपुर पहुंचे अमित शाह यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि राहुल ‘मेड इन इटली’ चश्मा पहनते हैं। इसलिए उन्हें भारत में हो रहा विकास दिखाई नहीं देता। कांग्रेस उपाध्यक्ष ये चश्मा उतार देंगे, तो उन्हें देश में विकास जरूर दिखाई देगा। बीजेपी अध्यक्ष ने भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस और पूर्व यूपीए सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
बीजेपी अध्यक्ष के मुताबिक, देश में नोटबंदी इसलिए जरूरी हो गई, क्योंकि लंबे समय तक शासन करने वाली कांग्रेस और यूपीए सरकार ने कालाधन और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। नोटबंदी के चलते विपक्षियों को काफी तकलीफ हो रही है। क्योंकि, वो नहीं चाहते थे कि ब्लैक मनी पर रोक लगे। इसके बावजूद बीजेपी सरकार ने कड़े कदम उठाये। शाह ने इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा।