Use your ← → (arrow) keys to browse
नोटबंदी से ब्लैक मनी पर वार करने वाले पीएम मोदी अब अपने विधायकों और सांसदों के बैंक अकाउंट खंगालेंगे। नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के विधायकों और सांसदों से भी उनके बैंक अकाउंट की डीटेल मांग ली है। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने पार्टी के विधायकों और सांसदों से कहा है कि वह 8 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच की बैंक अकाउंट स्टेंटमेंट पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को सौंप दें। इसे 1 जनवरी तक जमा कराना होगा।
इसे भी पढ़िए : सरकार की आंतरिक रिपोर्ट में खुलासा, नोटबंदी लागू करने के तरीकों से लोगों में है असंतोष
मंगलवार को बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में उन्होंने यह बात कही। पार्टी महासचिव अनंत कुमार के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हमारा काले धन के खिलाफ संघर्ष है। गरीबों के कल्याण के लिए इनकम टैक्स कानून में संशोधन किया गया है। हम देश को कैशलेस बनाना चाहते हैं। इसके लिए सभी का सहयोग चाहिए।’
Use your ← → (arrow) keys to browse
































































