प्रसार भारती की कमान अब एक दागी अधिकारी को सौंपेगी सरकार !

0
प्रसार भारती

नई दिल्ली : गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के बाद सरकार एक और विवादास्पद फ़ैसला लेने पर विचार कर रही है। प्रसार भारती के सीईओ जवाहर सरकार द्वारा अपने पद से इस्तीफे के संकेत देने के बाद अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय नए CEO की तलाश में है। ख़बरों की माने तो प्रसार भारती के नए CEO के रूप वैंकेया नायडू 1980 के बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी सुनील अरोड़ा को नियुक्त करना चाहते हैं। सुनील अरोड़ा का नाम प्रसार भारती के नए CEO के रूप में उछलने के बाद यह सवाल भी उछालने लगा है कि आखिकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिम्मेदार पदों पर ऐसे लोगों की नियुक्ति की अनुमति दे रहे हैं जिनका नाम दागदार रहा है। इससे पहले आरबीआई के नए गवर्नर उर्जित पटेल को लेकर भी यह सवाल उठे थे। सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा जिस नाम को प्रसार भारती के नए सीईओ के रूप में चुने जाने की तैयारी है उनका नाम पहले विवादों में रहा है।

इसे भी पढ़िए :  मुसीबत में आई 'आप', किंगरा ने लगाए कई संगीन इल्ज़ाम

सुनील अरोड़ा का नाम पहले भी विवादों में रहा है लेकिन राडिया टेप में सुनील अरोड़ा का नाम आने के बाद पहली बार उन्हें अरुण जेटली ने जिम्मेदारी तब दी थी जब उन्हें 31 अगस्त 2015 को सूचना व प्रसारण मंत्रालय सेक्रेटरी बनाया गया। इसी साल अप्रैल में सुनील अरोड़ा रिटायर हुए लेकिन सुनील अरोड़ा को अगस्त मोदी सरकार ने प्रसार भारती का सलाहकार नियुक्त कर दिया। सुनील अरोड़ा को ब्राडकास्टिंग के क्षेत्र में पहले कोई अनुभव नहीं रहा है। इससे पहले सुनील अरोड़ा एयर इंडिया के सीएमडी थे। एनडीए सरकार ने  अरोड़ा को ऐसे वक़्त पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया था जब सरकार एफएम चैनलों की ई नीलामी कर रही थी।

इसे भी पढ़िए :  मोदी-राहुल की मुलाक़ात कांग्रेस को नहीं आई रास, सिंधिया पर उठे सवाल

इसे भी पढ़िए-मोदी ने चीन को चेताया, कहा –भावनाओं को समझो और आतंकवाद पर राजनीति ना करो

प्रसार भारती पर नियंत्रण के लिए में अक्सर सत्ताधारी पार्टियां अपने लोगों को दाखिल करती आयी है लेकिन एनडीए सरकार द्वारा अब एक ऐसे व्यक्ति को प्रसार भारती की कमान सौंपने की तैयारी चल रही है जो हमेशा कॉरपोरेट के अनुकूल रहा है। अरोड़ा पर सबसे बड़ा दाग यह है कि राडिया टेप में उनकी नीरा राडिया से 28 पेज की ट्रांसक्रिप्ट सामने आयी थी। जिसमे वह अम्बानी सहित कई उद्योगपतियों का फेवर कर रहे हैं। नीरा राडिया सुनील अरोड़ा को वो तमाम रास्ते बता रही है जिससे कि वह एयर इंडिया के हेड बन सकते हैं। अरोड़ा के कारपोरेट अनुकूल होने का सबसे बड़ा प्रमाण रतन टाटा हैं जो खुद का उनका फेवर कर रहे है। राडिया टेप में सुनील अरोड़ा के साथ हुई बातचीत की ट्रांसक्रिप्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट ने एविएशन के क्षेत्र में लॉबिंग एक्टिविटी की जाँच करने को कहा था। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आखिर ऐसे विवादित व्यक्ति को प्रसार की कमान सौंपने की अनुमति क्यों दे रहे हैं।
खबर इनपुट- इंडिया संवाद

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस ने दिग्विजय से लिया तेलंगाना का प्रभार