बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करने के लिए शनिवार सुबह राष्ट्रपति भवन पहुंच गई हैं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे। इसके बाद शेख हसीना ने राजघाट का भी दौरा किया।
इससे पहले शुक्रवार को चार दिवसीय भारत दौरे पर आईं हसीना का दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर पीएम मोदी ने प्रोटोकोल तोड़कर स्वागत किया था। शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बताया कि वह आज बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना के साथ वार्ता करेंगे। इस दौरान दोनों नेता भारत और बांग्लादेश के रिश्तों को और मजबूत बनाने पर चर्चा करेंगे।
क्या है चार दिनों का कार्यक्रम ?
पीएम नरेंद्र मोदी मेहमान शेख हसीना के सम्मान में आज भोज देंगे। परिवहन संपर्क शुभारंभ कार्यक्रम एवं भोज में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया है। दिल्ली छावनी में आज दोपहर एक कार्यक्रम में हसीना 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में बलिदान देने वाले भारतीयों के परिजनों को सम्मानित करेंगी। शाम को उनकी उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी से मुलाकात होगी। मेहमान नेता रविवार को अजमेर में ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत करने जाएंगी। रविवार शाम को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी उनके सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन करेंगे, जिसमें ममता बनर्जी के अलावा बांग्लादेश की सीमा से लगे राज्यों असम, मेघालय, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे। सोमवार यानी 10 अप्रैल को शीर्ष वाणिज्यिक संगठनों सीआईआई/फिक्की/ऐसोचैम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हसीना शिरकत करेंगी। फिर उसी दिन शाम चार बजे स्वदेश लौट जायेंगी।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी करेंगी मुलाकात
बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगी। इसके अलावा वह रविवार को अजमेर जाएंगी और सोमवार को भारतीय कारोबारी नेताओं से मुलाकात करेंगी।
आपको बता दें कि यह पिछले सात वर्षों में उनका पहला द्विपक्षीय भारत दौरा है। उन्होंने इससे पहले जनवरी 2010 में भारत का दौरा किया था।
अगले स्लाइड में पढ़ें – शेख हसीना और मोदी के बीच 25 समझौतों पर होंगे हस्ताक्षर, लेकिन लटक सकता है तीस्ता समझौता