भारत-बांग्लादेश रेल सेवा को मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
पीएम मोदी शनिवार को भारत-बांग्लादेश रेल सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। यह रेल सेवा चार देशों को जोड़ेगी। इसे भारत की ओर से चीन के आर्थिक गलियारे को जबाव माना जा रहा है। इससे पहले चीन आर्थिक गलियारे में भारत को शामिल करने की पूरी कोशिश कर चुका है। शुक्रवार को भी चीन ने कहा था कि भारत को पड़ोसी देशों के हित में गलियारे की परियोजना से जुड़ना चाहिए।
25 समझौतों पर होंगे हस्ताक्षर
शेख हसीना के दौरे के समय भारत और बांग्लादेश के बीच असैन्य परमाणु सहयोग और रक्षा सहयोग समेत कम से कम 25 द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद जताई जा रही है। इससे पहले दोनों देशों की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि शेख हसीना के भारत दौरे से दोनों देशों के बीच संबंध प्रगाह होंगे। इसके साथ ही दोनों देशों के नेताओं के बीच आपसी सौहर्द और विश्वास मजबूत होगा।
लटक सकता है तीस्ता समझौता
मनमोहन सरकार के कार्यकाल में तीस्ता जल बंटवारा समझौता की नाकाम कोशिश हसीना के इस भारत दौरे में भी परवान चढ़ने की उम्मीद कम है। चर्चा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद को दोनों देशों के बीच कुछ परियाजनाओं की होने वाली शुरुआत से संबंधित कार्यक्रम तक ही सीमित रखेंगी। तीस्ता समझौते को ले कर ममता की कुछ आपत्तियां है, जिसे दूर नहीं किया जा सका है।