IPL-10 का आज चौथा दिन , राइजिंग पुणे और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होगा मुकाबला

0

IPL-10 मे आज (शनिवार) राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स की टीम अपना दूसरा मैच किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलेगी। पुणे ने इस सीजन के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था। दूसरी ओर, पंजाब की कैप्टैन्सी  ग्लेन मैक्सवेल के हाथों में होगी। पंजाब अपने दूसरे गृहनगर में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। होल्कर स्टेडियम में 4 बजे  होने वाले इस मैच में पुणे और पंजाब जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगी।

इसे भी पढ़िए :  पेरिस को 2024 और लॉस एंजेलिस को 2028 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी

पुणे भी इस सीजन  में नए कप्तान ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ की कैप्टैन्सी में खेल रही है। उन्होंने पहले मैच में ही 54 गेंदों में 84 रनों की कप्तानी पारी खेल टीम को जीत दिलाई। उसे अच्छी शुरुआत मिल चुकी है जिसे वह हर हाल में कायम रखना चाहेगी।

इसे भी पढ़िए :  IPL 2017: किंग्स इलेवन पंजाब की पहली हार, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से हराया

पहले मैच में दक्षिण अफ्रीकी लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को एक अच्छा विकल्प दिया है। उनके साथ एक और लेग स्पिनर एडम जाम्पा भी हैं जो पहले संस्करण में काफी कारगर साबित हुए थे। वहीं रजत भाटिया अपनी सटीक लाइन लैंथ से रनों पर अंकुश लगाने का दम रखते हैं।

बता दें कि IPL-10 में कल (7 अप्रैल ) का तीसरा मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और गुजरात लायंस के बीच हुआ
कोलकाता नाईट राइडर्स ने राजकोट में अपना पहला मैच खेला और शानदार परफॉरमेंस देते हुए गुजरात लायंस को 10 विकेट से हरा दिया जबकि गुजरात लायंस में कुछ दिग्गज विदेशी बल्लेबाजों का शामिल होना कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था।

इसे भी पढ़िए :  पत्रकार के द्वारा ‘विराट कोहली’ पर किए भद्दे ट्वीट पर, हरभजन ने दिया करारा जवाब