रविवार को बर्मिंघम में चैंपियंस ट्रॉफी में खेले जा रहे भारत-पाकिस्तान के बीच वनडे मैच को भारत ने अपने नाम कर लिया है। भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर ये एतिहासिक जीत अपने नाम कर कर ली। भारत के भारी-भरकम स्कोर के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज पस्त होते चले हए। भारत ने शानदार पारी खेलते हुए महज़ 3 विकेट के नुकसान पर 319 रन बनाए और पाकिस्तान के सामने 320 रनों का लक्ष्म रखा। इस विशालकाय स्कोर को चेज़ करने में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पसीने छूट गए और 50 ओवर पूरे होने से पहले ही पाकिस्तान की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई। मैदान पर बेहद खराब प्रदर्शन करने हुए पाकिस्तान की टीम 50 ओवर तक भी मैदान पर टिक नहीं पाई।
पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी भारतीय टीम का पहला विकेट शिखर धवन के तौर पर गिरा। वो 68 रन बनाकर आउट हो गए। 18 साल के शादाब की गेंद पर अजहर अली ने धवन का कैच पकड़ा। काफी खराब फॉर्म में चल रहे ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने पहले ही मैच में गजब की वापसी की और शानदार 91 रन बनाए। हालांकि वो अपने शतक से चूक गए लेकिन वो भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत देने में कामयाब रहे। रोहित रन आउट हो गए। युवी ने 32 गेंदों पर 53 रन की तूफानी पारी खेली और वो हसन अली की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। विराट कोहली ने 68 गेंदों पर 81 रन की नाबाद पारी खेली जबिक हार्दिक पांड्या भी 20 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की तरफ से हसन अली और शादाब खान ने एक-एक विकेट लिए।