आज 92 साल के बाद आरएसएस के लिए ये पहला मौका है की देश के तीनों सर्वोच्च संवैधानिक पदों पर आरएसएस के ही स्वयंसेवक हैं। आज संघ का सपना साकार हो गया है। इसका कारण ये है कि अब देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति निर्वाचित वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और तीनों ही संघ के स्वयंसेवक रहे हैं। यहां तक की तीनों की जिंदगी भी एक दूसरे से काफी मिलती जुलती है।