मद्रास HC ने नोटबंदी को ठहराया सही, कहा- ‘देशहित में है करंसी बैन’

0
मद्रास

मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद करने का जो अहम कदम उठाया है उसके लिए उनकी चारों ओर वाहवाही हो रही है। उनके इस फैसले को मद्रास हाईकोर्ट ने भी सही ठहराया है।

कोर्ट में बड़े नोट बैन करने के फैसले पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की गई थी, जिस पर कोर्ट ने सुनवाई से भी इंकार कर दिया है। मद्रास हाई कोर्ट ने कहा कि बड़े नोट को बैन करना देशहित में ही है। इस पर रोक नहीं लगा सकते।

इससे पहले बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर कर नोट बैन को रद्द करने की मांग की गई थी। याचिकाकर्ता वकील संगम लाल पांडेय ने अपनी अर्जी में कहा है कि एकाएक इस फैसले से आम लोगों को परेशानी हुई है। उन लोगों को ज्यादा परेशानी है जिनके घरों में शादियां है। जबकि 9 नवम्बर से 11 नवम्बर के बीच हजारों शादियां है, ऐसे में इस फैसले का उस पर असर होगा और शादियां नहीं हो पाएंगी।

इसे भी पढ़िए :  HIV/AIDS बिल को कैबिनेट से मिली मंजूरी, पढ़िए-इस बिल में क्या है खास?

आपको बता दें कि मोदी ने 8 नवंबर की रात 12 बजे से 500 और 1000 के नोट को बैन करने की घोषणा की गई थी।

इसे भी पढ़िए :  यूपी चुनाव का आया नया सर्वे, बसपा बनी नंबर वन