मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद करने का जो अहम कदम उठाया है उसके लिए उनकी चारों ओर वाहवाही हो रही है। उनके इस फैसले को मद्रास हाईकोर्ट ने भी सही ठहराया है।
कोर्ट में बड़े नोट बैन करने के फैसले पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की गई थी, जिस पर कोर्ट ने सुनवाई से भी इंकार कर दिया है। मद्रास हाई कोर्ट ने कहा कि बड़े नोट को बैन करना देशहित में ही है। इस पर रोक नहीं लगा सकते।
Madras HC dismisses petition seeking stay on demonetisation (by Govt); says “demonetisation is good for the country”
— ANI (@ANI_news) November 10, 2016
इससे पहले बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर कर नोट बैन को रद्द करने की मांग की गई थी। याचिकाकर्ता वकील संगम लाल पांडेय ने अपनी अर्जी में कहा है कि एकाएक इस फैसले से आम लोगों को परेशानी हुई है। उन लोगों को ज्यादा परेशानी है जिनके घरों में शादियां है। जबकि 9 नवम्बर से 11 नवम्बर के बीच हजारों शादियां है, ऐसे में इस फैसले का उस पर असर होगा और शादियां नहीं हो पाएंगी।
आपको बता दें कि मोदी ने 8 नवंबर की रात 12 बजे से 500 और 1000 के नोट को बैन करने की घोषणा की गई थी।