Asus ने भारत में लॉन्च किया zenfone max 3, देगा 38 दिन का बैकअप

0
Asus

बुधवार को Asus ने भारत में जेनफोन 3 सीरीज में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। हाई बैटरी लाइफ वाला मैक्स अवतार ZenFone 3 Max दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है जिसमें पहले वैरिएंट में 1.25GHz का क्वॉडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर है जैबकि दूसरे में क्वॉल्कॉम ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। जबकि दोनों ही वैरिएंट्स में 3GB रैम हैं।

पहले वैरिएंट की 5.2 इंच स्क्रीन है, वहीं दूसरे वैरिएंट की 5.5 इंच स्क्रीन है, दोनों का रिजोलुशन 1080p है। 5.2 इंच स्क्रीन वाले मॉडल की कीमत 12,999 रुपये और 5.5 इँच डिस्प्ले वाले मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है। दोनों स्मार्टफोन चार कलर वैरिएंट में उपलब्ध होंगे- ग्लैशियर, सिल्वर, सैंड गोल्ड और टाइटैनियम।

इसे भी पढ़िए :  इंतजार खत्म! मुकेश अंबानी नेे लॉन्च किया रिलायंस जियो 4G, क्यों सबसे अलग है ये फोन ?

कैमरे की अगर बात करे तो ZenFone 3 Max में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और लेजर ऑटो फोकस जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। और दूसरे वैरिएंट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए पहले में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और दूसरे में आपको 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

इसे भी पढ़िए :  आपके हाथों में कब पहुंचेगा जियो फोन, ऐसे देखें अपनी बुकिंग का स्टेटस

कंपनी का दावा है कि इस फोन में  4,100mAh की बैटरी है। और यह 38 दिन की स्टैंडबाइ बैकअप दे सकती है।

इसे भी पढ़िए :  भारत में लॉन्च 8GB रैम वाला Asus Zenfone AR स्मार्टफोन

इन सब के अलावा इस फोन में एक और खासियत है, और वह यह की इस फोन के जरिए किसी दूसरे स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं।