उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते पीएम मोदी वाराणसी में डेरा ड़ाले हुए हैं, और यहां पूरे ज़ोर-शोर से प्रचार में लगे हुए हैं। वहीं अगर बात RSS की करें तो वो प्रचार के दौरान बीजेपी से दूर दिख रही है। खबर है कि आरएसएस प्रचारक टिकट वितरण से खुश नहीं है और वे लोकसभा चुनाव जितना उत्साह नहीं दिखा रहे हैं। वाराणसी और गोरखपुर क्षेत्र के कई प्रचारक प्रचार में ना के बराबर रूचि दिखा रहे हैं।
आरएसएस काशी प्रांत के प्रचारक ने बताया, “हमें साफ निर्देश है कि हम केवल लोगों से वोट डालने को कहेंगे। हम उन्हें यह नहीं कहेंगे कि वोट किसे डालना है। हमारे स्वयंसेवकों को साफ कहा गया है कि वोटिंग के दिन ही हम लोगों से बीजेपी को वोट देने को कहेंगे।” बताया जाता है कि कृष्ण गोपाल ने अपनी मीटिंग में कार्यकर्ताओं से कहा, “व्यक्ति हमारे लिए महत्वपूर्ण नहीं है। केंद्र की सरकार उन मुद्दों पर काम कर रही है जिनके लिए हम अभी तक बोलते रहे हैं।” सूत्रों ने कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और गौरक्षा का उदाहरण भी दिया। कृष्ण गोपाल ने डिवीजन वाइज संयोजकों की बैठक की और शहर के सभी हिस्सों में बूथ लेवल मीटिंग भी हुई हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर