उत्तर प्रदेश चुनावों के पांचवें चरण के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बहराइच में रैली को संबोधित किया। मोदी ने एक बार फिर यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर फिर वार किया है। पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में बीजेपी की आंधी है। लोगों ने बीजेपी के लिए मतदान किया है। पीएम ने कहा कि लोग अपने भविष्य के बारे में सोच कर विकास के लिए वोट कर रहे हैं। पीएम मोदी ने अखिलेश सरकार भी जमकर निशाना साधा।
गधे वाले बयान को लेकर मोदी ने अखिलेश को जवाब दिया। पीएम ने कहा मैं गर्व से गधे से प्रेरणा लेता हूं और देश के लिए गधे की तरह काम करता हूं। सवा सौ करोड़ देशवासी मेरे मालिक हैं। गधा वफादार होता है उसे जो काम दिया जाता है वह पूरा करता है।
पीएम मोदी ने कहा- अखिलेश जी को सैकड़ों किलोमीटर दूर रहने वाले गधों से डर लगने लगा गया है। लोकतंत्र में आलोचनाएं होती है, मैं अपनी हर आलोचना हंस कर स्वीकार करता हूं। लेकिन अखिलेश को बताना चाहूंगा कि गधे से भी प्रेरणा ली जा सकती है। गधा अपनी पूरी मेहनत से काम करता है, बीमार हो, तब भी पूरी मेहनत से काम करता है, चीनी या चूना का भेद किए बिना सामान ढोता है। मैं भी बड़े गर्व से गधे से प्रेरणा लेता हूं और बिना थके, पूरी मेहनत से बिना छुट्टी लिए लगातार काम करता आ रहा हूं। इस देश के सवा सौ करोड़ देशवासी मेरे मालिक है और वो जो आदेश देते हैं, उसे बिना थके, बिना रूके पूरा करता हूं।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर