अपने पांच दिवसीय अफ्रीकी दौरे के तीसरे पड़ाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तंजानिया पहुंचे। दार ए सलाम में पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत प्रेसिडेंट जॉन पोंबे जोसेफ मगुफुली ने किया। यहां भारत और तंजानिया के बीच पांच अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इस दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तंजानिया भारत का अहम पार्टनर है। पीएम ने कहा,’हम आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों के खिलाफ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक रूप से काम करने पर सहमत हुए हैं’। आगे पीएम ने कहा कि वह तंजानिया के 17 शहरों में पानी के प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि हम तंजानिया सरकार की स्वाास्थय सुविधाओं की प्राथमिकता को पूरा करने के लिए तैयार हैं। इनमें दवाओं और मशीनों की सप्लाई भी शामिल है।
भारत ने जांजीबार में जल आपूर्ति परियोजना के लिए तंजानिया को 9.2 करोड़ डॉलर की सहायता की पेशकश भी की है। मोदी ने प्रेसिडेंट जॉन पोंबे जोसेफ मागुफुली को भारत आने का निमंत्रण भी दिया है। आगे मोदी भारत सरकार द्वारा तैयार किए जा रहे ‘सोलर ममाज’ के नाम से फेमस रूरल एरियाज की महिला सोलर इंजीनियर्स से भी मिलेंगे। तनजानिया में मोदी और मागुफुली ने एकसाथ ड्रम भी बजाए। इसके बाद प्रधानमंत्री अपने चौथे और अंतिम पड़ाव के लिए केन्या निकल जाएंगे। हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा अफ्रीकी देशों से आर्थिक संबंधों के विस्तार के मद्देनजर किया जा रहा है।