आईएसआईएस ने रूस का हेलीकॉप्टर मार गिराया

0

सीरिया में इस्लामिक स्टेट ने रूसी सेना के एक हेलीकॉप्टर को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि रूस का Mi-25 चॉपर टेस्ट फ्लाइट पर था। इसी दौरान सीरिया के सेना ने उसे मदद के लिए रिक्वेस्ट भेजा। सीरियाई सेना इस समय आईएस के साथ गोलीबारी में घिरी हुई थी।
रशियन न्‍यूज एजेंसी स्पूरतनिक के अनुसार हेलीकॉप्टर में गोला बारूद खत्म हो गए थे। इसी दौरान आईएस ने उसे मार गिराया गया। रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, “हेलीकॉप्टर के क्रू को सीरियाई सेना की ओर से मदद का रिक्वेस्ट की गई थी। कैप्टिन रयाफगत खबिबुलिन ने आतंकियों पर हमला करने का फैसला किया। हेलीकॉप्टर ने आतंकियों को आगे बढ़ने से रोक दिया था। लेकिन जब हेलीकॉप्टर का एम्युसनिशन खत्म हो गया तो वह विपरीत दिशा में उड़ गया। इसी दौरान आईएस के आतंकियों ने जमीन से उस पर निशाना बनाया और हेलीकॉप्टर सीरियाई सेना के नियंत्रण वाले इलाके में गिर गया। इस हमले में हेलीकॉप्टर का पायलट भी मारा गया।
हम आपको बता दें कि रूस इस लड़ाई में सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के साथ है और सीरिया में आईएस पर लगातार हवाई हमले कर रहा है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर नेगेटिव कवरेज से सरकार परेशान, हो रही है मीडिया पर लगाम कसने की तैयारी !